महिला दरोगा से दुष्कर्म करने वाला दरोगा निलंबित मोबाइल में छिपे है राज

मथुरा। महिला दरोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास में फंसा मगोर्रा थाने का दरोगा मोहित राणा का मोबाइल फोन अभी तक पुलिस खोज नहीं पाई है। आरोपी दरोगा के मोबाइल में ऐसे राज छिपे हैं जोकि उसे फंसा सकते हैं। पुलिस ने आरोपी दरोगा को मीडिया से पूरी तरह दूर रखा। रात को ही गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया।
थाने में तैनात मोहित राणा ने बुधवार की रात को शराब के नशे में अनुसूचित जाति की महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला दरोगा ने विरोध किया तो उसे मोबाइल में कुछ ऐसे वीडियो दिखाए जिससे महिला आग बबूला हो गई। उसने वीडियो एसएसपी को भेजा। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर बृहस्पतिवार को आरोपी दरोगा मोहित राणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और अनुसूचित जाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रात को ही जेल भेज दिया। इधर, रात को ही पीड़िता का मेडिकल कराया। शुक्रवार को पूरे थाने में चुप्पी छाई थी। कोई भी पुलिसकर्मी किसी से बात नहीं कर रहा था। सभी एक-दूसरे के मुंह को ताक रहे थे। थाने में आने वाले फरियादियों से भी ज्यादा बातचीत नहीं की जा रही थी। उनके शिकायती पत्र को लेकर वापस भेजा जा रहा था।
ऑपरेशन जागृति मिशन के तहत आरोपी दरोगा मोहित और पीड़िता दोनों ही महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक करते थे। जब पीड़िता के ऊपर अत्याचार हुआ तो उन्होंने किसी के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। सीधे एसएसपी से शिकायत की। बताया जाता है कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं। साथी महिला दरोगा से दुष्कर्म के प्रयास की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग आरोपी दरोगा को कोस रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि जब पुलिस में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां होंगी। धर्मेंद्र राघव ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा है कि दरोगा ने वर्दी को शर्मसार कर दिया। लक्ष्मण कुशवाहा ने अपनी फेसबुक आईडी पर वर्दी पर वर्दी हावी लिखकर इसे पोस्ट किया है। राजनीतिक पार्टियां भी दरोगा की करतूत पर प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं। शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी ने कहा, आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे निलंबित कर जेल भेज दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा है।