गेहूं की फसल का लिया जाएगा

मथुरा। राजकीय कृषि शोध प्रक्षेत्र राया में कृषि उत्पादन की हकीकत परखने के लिए संयुक्त कृषि निदेशक आगरा संतोष कुमार सविता ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल कटवाकर और उसकी तौल कराकर फसल उत्पादन का आंकलन किया।
कृषि उप निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि बीते दिनों ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान के आंकलन को जानने के लिए निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि फसलों में होने वाली कृषि उपज का आंकलन करने के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों के खेतों में क्रॉप कटिंग कराई गई।
जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि राया में संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण कर पूरी जानकारी की है। उन्होंने कहा कि किसानों के नुकसान को लेकर सर्वे भी टीम कर रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।