उच्च प्राथमिक विद्यालय निस्वा में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव विदाई पर नम हुयीं बच्चों की ऑंखें.     

इस मामले की जांच रामपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपी

उच्च प्राथमिक विद्यालय निस्वा में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव विदाई पर नम हुयीं बच्चों की ऑंखें.     

उच्च प्राथमिक विद्यालय निस्वा में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव विदाई पर नम हुयीं बच्चों की ऑंखें.     

रामपुर से विजेंद्र कश्यप 

पटवाई: क्षेत्र में शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय निस्वा के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 8 के छात्र -छात्राओं की विदाई और नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह मनाया गया.  

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आकांक्षा सक्सेना द्वारा वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप  प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया. बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गयी.

छात्राओं द्वारा अथितियों के स्वागत में स्वागत गान,

इसी क्रम में लघुनाटिका बिटिया की शिक्षा का मंचन किया गया इस नाटिका के माध्यम से बेटियों की शिक्षा पर बल दिया गया. हास्य काव्य द्वारा लोगों को हसी के ठहाके से गुदगुदाया गया.

लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को एकपल के लिए राजस्थान की सैर करा दी.कार्यक्रम के अंत में केक काटकर इस कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया.

अंत में प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा साथ ही साथ नवीन सत्र में बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की गयी.

कार्यक्रम का संचालन प्रणव कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर गौतम सिंह, रविन्द्र पाल, सदाकत हुसैन, रघुनाथ सिंह उपस्थित रहे.