राज्यसभा सांसद बोले, किसान पहचान पत्र के बाद मुझे मिली 11 अंकों की आईडी

मथुरा। किसान पहचान पत्र (फार्मर रजिस्ट्री) के लिए अब केवल 8 दिन ही शेष बचे हैं। इसके बाद पहचान पत्र नहीं बनवाने वाले किसानों की योजनाओं को रोक दिया जाएगा। इसमें पीएम सम्मान निधि भी शामिल है। राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने किसान पहचान पत्र बनवाया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें 11 अंकों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी मिल गई है। इससे उन्हें सभी कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि किसान पहचान पत्र जिले में प्रतिदिन 650 से अधिक बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 51 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3.11 लाख किसानों के सापेक्ष अब तक 1.48 लाख लोगों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी किसानों ने बनवा ली है। कृषि रक्षा अधिकारी ने कहा कि किसान आयोजित हो रहे शिविरों में किसान पहुंचें और अपने दस्तावेजों के पंजीकरण कराएं। जिलाधिकारी सीपी सिंह प्रतिदिन किसान पहचान पत्र की निगरानी कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी किसानी क्षेत्र से जुड़े हैं वह भी पहले आगे आकर किसान पहचान पत्र बनवा रहे हैं।