दुधवा नेशनल पार्क में पाया गया दुर्लभ और मायावी सांप अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडों को छोड़ने के दौरान दीमक के टीले में देखा गया था दुर्लभ सांप। यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है।

दुधवा नेशनल पार्क में पाया गया दुर्लभ और मायावी सांप अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस

दुधवा नेशनल पार्क में पाया गया दुर्लभ और मायावी सांप अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस
लक्ष्मी कान्त गुप्ता -- लखीमपुर खीरी 

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडों को छोड़ने के दौरान दीमक के टीले में देखा गया था दुर्लभ सांप।
यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है।

दुधवा में इस दुर्लभ सांप का देखा जाना पहली बार दर्ज किया गया है। इससे पहले इस दुर्लभ सांप को केवल बिहार में पाया गया था।


दुधवा नेशनल पार्क में इन दिनों गैंडों की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के दौरान वन कर्मियों को एक दुर्लभ सांप दिखाई दिया। 


सांप का पतला शरीर, लम्बी थूथन और आकर्षक हरा रंग देखकर उसे दुर्लभ माना गया।


जांच के बाद  पुष्टि हुई कि यह अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस है,

जो उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है

इस खबर के प्रकाशित होने बाद से वन्य जीव प्रेमियो ऐसे दुर्लभ प्रजाति के सांप देखने के उत्साहित होते दिख रहै है्