हिन्दुत्व सेवा संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर 6 अप्रैल को निकाली जाएगी शहर में भव्य शोभायात्रा

हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष पर 6 अप्रैल को निकाली जाएगी शहर में भव्य शोभायात्रा
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की 11 फीट की भव्य प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र
भागलपुर,हिंदुत्व सेवा संघ बैनर तले हिंदुत्व एकता को बढ़ावा देने हिंदुत्व को जगाने को लेकर रामनवमी के उपलक्ष पर 6 अप्रैल को भागलपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,
यह झांकी 6 अप्रैल को दोपहर के 12:00 बजे खंजरपुर श्री राम कालेश्वर धाम से निकाली जाएगी,
जिसको लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ,जिसमें रूट प्लांट के साथ-साथ कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई ,
इस बार यह शोभा यात्रा बजरंग सेवा के साथ निकाली जाएगी, प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया
इस रामनवमी उपलक्ष पर निकलने वाली शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की 11 फीट की भव्य प्रतिमा, बाहुबली हनुमान राम सीता की झांकी अघोरी मसानी झाकी शिव तांडव के अलावे ढोल नगाड़े के धुनों के साथ पूरे शहर भ्रमण में शहर वासी शामिल होंगे ,
वही बुढ़ानाथ मंदिर में महा आरती का भी आयोजन किया गया है, इस शोभायात्रा में लोग एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं भी देंगे ,
आज का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भागलपुर बड़ी खंजरपुर के श्री राम कालेश्वर धाम में आयोजित की गई थी,
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिंदुत्व सेवा संघ परिवार के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार बुजुर्गों और माता को मुफ्त में हिंदुत्व सेवा संघ परिवार की ओर से अयोध्या ले जाने कि बात कहा।
प्रेसवार्ता के दौरान हिंदुत्व सेवा संघ परिवार के अध्यक्ष सोनू सम्राट संयोजक नंदीकेस सांडिल्य के अलावे दर्जनों सदस्य मौजूद थे।