5,49 लाख से में 2,03 लाख रुपये कराऐ वापस

मथुरा। टेलीग्राम एप पर ट्रेडिंग में पैसा डबल करने के नाम पर 2024 में युवक के साथ 5.49 लाख रुपये की ठगी हुई। बुधवार को साइबर पुलिस ने पीड़ित से ठगी गई धनराशि में से 2.03 लाख रुपये वापस कराए। शेष धनराशि के लिए बैंकों से जानकारी करने में पुलिस जुट गई है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि शहर कोतवाली के जन्मभूमि निवासी मुकेश कुमार माहौर के साथ 21 सितंबर 2024 को साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप पर ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर 5.49 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत करने के साथ साइबर थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया। नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने चार्ज संभालने के बाद फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। 2024 के मामले का खुलासा न होने पर उन्होंने टीम को खुलासे के निर्देश दिए। बुधवार को टीम ने साइबर अपराधी के केनरा बैंक के खाते को होल्ड कराते हुए 2 लाख तीन हजार रुपये की धनराशि वापस कराई। साथ ही शेष धनराशि के लिए अन्य बैंकों से जानकारी मांगी है।