नोहझील में प्रधानाध्यापक समय तीन निलंबित

नोहझील में प्रधानाध्यापक समय तीन निलंबित

मथुरा। नौहझील में 29 मार्च को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में अव्यवस्थाएं मिलने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत 3 पर बीएसए ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही बीईओ का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए हैं। मामले में 30 मार्च को 13 लोगों पर कार्रवाई की गई थी। नौहझील ब्लॉक सभागार में 29 मार्च को आयोजित ब्लाॅक स्तरीय एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां मां सरस्वती का खंडित चित्रपट रखा था। दीपक में घी भी नहीं था। इसके साथ ही अन्य अव्यवस्थाएं मिलीं थीं। यह देखकर विधायक नाराज हो उठे और बिना उद्घाटन किए ही चले गए। विधायक ने पूरे मामले की बीएसए से लिखित शिकायत की थी। इसके बाद 30 मार्च को बीएसए ने प्रारंभिक जांच के बाद जिम्मेदार 6 कर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही 5 एआरपी, 2 शिक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। इसी मामले में बीएसए ने दोबारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा में तैनात प्रधानाध्यापक इंद्र कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाघई में तैनात सहायक अध्यापक उमेश कुमार चतुर्वेदी व बीईओ कार्यालय नौहझील पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार के अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए सुनील दत्त ने कार्रवाई की पुष्टि की है।