सीबीआई के रडार पर जिले के 10 से ज्यादा लोग, जल्द ही टीम करेगी संदेह के घेर में आए लोगों की धरपकड़

जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सीबीआई टीम की छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा रहा। सीबीआई के रडार पर लगभग 10 से ज्यादा लोग बुधवार को भूमिगत रहे। माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई की टीम संदेह के घेरे में आए लोगों की धरपकड़ की कार्रवाई करेगी
बुधवार सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल और बैंक अधिकारियों के साथ तीन युवकों के घरों पर छापा मारा। लगभग आठ घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई।
शुरुआत में गांव के लोग किसी अनहोनी की आशंका में घिर गए। चर्चाओं का भी बाजार गर्म रहा। आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों को जाने की हिदायत दी।
बाद में उन्हें पता चला कि फर्जी बैंक खातों से सरकारी धान बेचकर उसकी एवज में मिले धन को निकालने का निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।