साहब मेरा नया राशन कार्ड सत्यापित करा दो, सेक्रेट्री साहब गाँव नही आये एक महीने से,ग्रामवासियों ने लगाये गंभीर आरोप
फोन करते करते थक चुके है ग्रामीण पर नही आये गाँव में इन्तजार हुसैन सेक्रेट्री साहब

साहब मेरा नया राशन कार्ड सत्यापित करा दो, सेक्रेट्री साहब गाँव नही आये एक महीने से,ग्रामवासियों ने लगाये गंभीर आरोप
रामपुर - विजेंद्र कश्यप -
रामपुर जनपद के गाँव रजोडा के महिला और पुरुषों की ये वेदना देखि नही जाती अपना नया राशन कार्ड बनबाने को भटक रहे दर वदर लगा रहे अधिकारियों की आफिस के चक्कर पर नही है कोई सुनने वाला
रजौडा गाँव के वाशिंदे नये राशन कार्ड बनबाने के लिए कर रहे हैं एक माह से ग्राम विकास अधिकारी का इन्तजार
पर नही आ रहे गाँव में ग्राम पंचायत अधिकारी इन्तजार हुसैन
9927****97 नम्बर पर फोन करते करते थक चुके है ग्रामीण पर नही आये गाँव में सेक्रेट्री साहब
फोन करने पर हमेशा कल आने का कर देते है वायदा पर नही आते गाँव
खंड विकास कार्यालय के भी चक्कर लगा चुकी हैं ये महिलाएं
रसूखदार गाँव के लोगों के राशन कार्ड को खुद बुला कर कर देते हैं अनुमोदन
पर बिचारे गरीब आज भी कर रहे उनका इन्तजार
वहीँ खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी मांगते है ग्राम विकास अधिकारी का अनुमोदन जो गरीब असहाय महिलायें नही करा पा रही है
रामपुर के तेज तर्रार जिलाधिकारी के आसेश को दरकिनार कर रहा ग्राम विकास अधिकारी
नही जाते गाँव में
आइये आपको दिखाते है कैसे रसूख वालों के राशन कार्ड का अनुमोदन इस माह किया गया हो ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा घर पर बुला कर दिए जाते है