बिना अनुमति आंबेडकर मूर्ति निर्माण पर रोक, सौंपी जांच 

बिना अनुमति आंबेडकर मूर्ति निर्माण पर रोक, सौंपी जांच 

बिना अनुमति आंबेडकर मूर्ति निर्माण पर रोक, सौंपी जांच 

रामपुर से विजेंद्र कश्यप 

पटवाई : थाना क्षेत्र के मंढौली गांव के सौरव गौतम एवं अन्य ग्रामीण अपने घर के चबूतरे पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति बना रहे थे जिसे पुलिस ने रुकवा दिया था | जिसकी शिकायत रजत कुमार ने ट्विटर की थी जिस पर रामपुर पुलिस ने एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी थी । 

मंडोली गांव में ग्रामीण के सहयोग से सौरभ गौतम अपने घर के चबूतरे पर बाबा साहब डॉo अंबेडकर की मूर्ति का निर्माण करवा रहा थे | अज्ञात मामले में मंडोली गांव में गई पुलिस पहुंची थी और मूर्ति का निर्माण रुकवा दिया । आरोप है कि पुलिस ने कार्य रुकवा दिया। पुलिस गांव पहुंची तो मूर्ति निर्माण देखकर ग्रामीणों से इस निर्माण की परमिशन दिखाने को कहा, जो नहीं थी। इस पर पुलिस ने मूर्ति निर्माण कार्य रुकवा दिया। निर्माण कर रहे सौरभ गौतम को आने बुलाया जिससे ग्रामीण में रोज पैदा हो गया और भीम आर्मी के लोग थाने पहुंचे | अब इस मामले की जांच रामपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपी है |