थाना मैलानी पुलिस द्वारा 250 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामदगी व करीब 1000 लीटर लहन नष्ट कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया

लखीमपुर खीरी मैलानी - लक्ष्मी कान्त गुप्ता
थाना मैलानी पुलिस द्वारा 250 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामदगी व करीब 1000 लीटर लहन नष्ट कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया
व 01 किलो 400 ग्राम यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी व करीब 1000 लीटर लहन नष्ट कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
लक्ष्मी कान्त गुप्ता
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी गोला के दिशा-निर्देशन में थाना मैलानी पुलिस द्वारा करीब 250 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 किलो 400 ग्राम यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों 1.रामपाल पुत्र मुरली निवासी ग्राम समहा थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत व 2.छोटेलाल पुत्र रामविलास निवासी ग्राम कांप ग्रन्ट थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया ।
मौके पर करीब 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।
जिसके संबंध में थाना पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि इस तरह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा.