गेहूं खरीद केदो पर छाया सन्नाटा गांव गांव जाकर संपर्क करेंगे केंद्र प्रभारी

मथुरा। गेहूं खरीद केंद्र पर पांचवें दिन शनिवार को भी सन्नाटा नजर आया। 88 केंद्रों पर गेहूं खरीद की बोहनी तक नहीं हुई। केंद्र पर कर्मचारी किसानों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं केंद्र प्रभारी अब गांव-गांव जाकर किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करेंगे। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद के लिए 88 क्रय केंद्र इस बार बनाए गए हैं। सरकार ने गेहूं के लिए 93 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक गेहूं बेचने के लिए एक भी किसान नहीं आया है। किसानों को कर्मचारी फोन करके संपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र प्रभारी अब गांव-गांव जाकर किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने को जागरूक करेंगे। शासन ने 17 मार्च से खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। अभी तक 710 किसानों ने पंजीकरण तो करा लिया है, लेकिन वह गेहूं बेचने नहीं पहुंचे हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में दो क्रय केंद्र खोले गए हैं, दिनभर यहां पर प्रभारी किसानों को देखते रहते हैं, लेकिन कोई किसान गेहूं लेकर नहीं आ रहा है।