शातिर चोरों से चार बाइक और एक स्कूटी बराबर की

शातिर चोरों से चार बाइक और एक स्कूटी बराबर की

मथुरा। गोविंद नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक, एक स्कूटी और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमरनाथ स्कूल की और जाने वाले रास्ते पर लुहार बगीची कब्रिस्तान में दो बाइक सवारों को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। पुलिस ने उन्हें टोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे बाइक के कागजात मांगे तो वह सकपका गए।

पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आई। यहां उन्होंने अपना नाम थाना गोविंद नगर की नई बस्ती स्थित बद्रीनगर निवासी युसुफ उर्फ ईसुब, कोसीकलां के मोहल्ला नाडूवास नक्काशा एवं हाल नई बस्ती बद्रीनगर निवासी मो. अनवार कुरैशी बताया।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लोहार बगीची कब्रिस्तान से दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि यूसुफ उर्फ ईसुब के कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ। युसुफ के खिलाफ कोतवाली, वृंदावन और गोविंद नगर में 5 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।