एक साथ वर्दी पहनेगी पाली गांव की तीन सगी बहनें

मथुरा। गोवर्धन के पालई गांव की तीन बहनें कुसुम, शशि और पूजा धनगर ने पुलिस भर्ती में सफलता हासिल कर न सिर्फ धनगर समाज बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। जल्द ही तीनों बहनें एक साथ वर्दी पहनेंगी।
परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि पिता ने हर कदम पर साथ दिया। परीक्षा कराने से लेकर वह दाैड़ कराने तक साथ रहे तो मां लगातार आशीर्वाद देती रहीं। कुसुम धनगर ने बताया कि पिता राधेलाल होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं।
दादा प्रेम सिंह ने किसी भी मोड़ पर मनोबल टूटने नहीं दिया। तीनों बहनों ने घर पर ही स्वाध्याय कर परीक्षा की तैयारी की। अगस्त 2024 में परीक्षा हुई, चयन होने पर फरवरी में दाैड़ हुई थी।
अब 13 मार्च को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। पूजा धनगर व शशि ने बताया कि यह सफलता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। तीनों बहनें प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
इसके लिए वे तैयारी में जुटी हैं। मिशन परिवर्तन धनगर समाज के पदाधिकारियों ने तीनों बेटियों और उनके माता पिता को सम्मानित किया। उन्हें अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा और पदक देकर पुरस्कृत किया।